1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Jul 2021 04:26:46 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: जमीन विवाद को लेकर बिहार में आपराधिक घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। ताजा मामला नालंदा के परवलपुर का है जहां जमीन के चक्कर में दो भाईयों में जमकर मारपीट हुई। बात इतनी बिगड़ गयी कि बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। इस दौरान हुई मारपीट में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के लिए दोनों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि निकेश कुमार और उसके बड़े भाई मुकेश के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। इसी बीच मुकेश ने निकेश को गोली मार दी। सूचना मिलते ही परवलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां से दोनों को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस मामले का सबसे बड़ा पहलू यह है कि दोनों भाइयों ने अपनी मां को घर से निकाल दिया था और जमीन अपने नाम करवाना चाहते थे। जमीन का विवाद इतना बढ़ गया कि आज दोनों भाई एक दूसरे की जान के प्यासे हो गये। जमीन को लेकर इस तरह भाई-भाई को लड़ता देख इलाके के लोग भी हैरान हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।