Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में BJP के 53 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में झोकी पूरी ताकत Bihar News: बिहार में इस पार्टी के लिए वोट जुटाने वाले को दबंग ने घर में घुसकर पीटा; बच्चों व महिलाओं को भी बनाया अपना शिकार Patna News: मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, इंदिरा आवास योजना से बना था घर Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट लगातार जारी, ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार बनी चिंता का विषय Bihar Election 2025: क्या सीमांचल की 24 सीटें बदल देंगी बिहार की सियासत, दांव पर है नीतीश के मंत्री की किस्मत? Bihar Election 2025: कौन आएगा सत्ता में और किसकी पता होगा साफ? दूसरे चरण के मतदान से तय होगी बिहार की सियासत, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Jan 2023 06:45:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के मंत्री और राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आलोक मेहता ने आज सवर्णों को अंग्रेजों का दलाल बताया था. उसके बाद बीजेपी ने राजद पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि राजद फिर से भूरा बाल साफ करो की नीति पर लौट आया है. वहीं नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के गोड़ पर गिर गये हैं।
बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सत्ता में आते ही राजद "भूरा बाल साफ करो" के लालू-मंत्र पर खुल कर काम करने लगा है. सरकार के एक मंत्री ने रामचरित मानस की निंदा की और दूसरे मंत्री ने पूरे सवर्ण समाज को अंग्रेजों का दलाल बता दिया है. दोनों मंत्री राजद के एजेंडे पर काम कर समाज को अगड़े-पिछड़े में बाँटने की साजिश रच रहे हैं. राजद ने साफ कर दिया है कि वह कभी भी "माई " से बाहर आकर "ए-टू-जेड" की पार्टी नहीं बन सकती।
सुशील मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में बाबू कुँवर सिंह से लेकर जयप्रकाश नारायण तक सवर्ण समाज की अनेक विभूतियों ने संघर्ष किया, जेल गए और नये भारत के निर्माण में योगदान किया. उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. लेकिन राजद के मंत्री सवर्णों को अंग्रेजों का दलाल करार दे रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सवर्ण समाज के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया था, तब भी राजद ने इसका विरोध किया था।
सुशील मोदी ने कहा कि राजद की साजिश कभी सफल नहीं होगी. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में आज मंडल और कमंडल दोनों पूरी एकजुटता से साथ है. बीजेपी उन ताकतों से लड़ रही है जो देश की अखंडता और समाज की एकता पर आघात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद खुद अंग्रेजों की " फूट डालो-राज करो" की कुटिल नीति की गुलाम है. उसके नापाक मंशा को भाजपा कभी सफल नहीं होने देगी।
सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार की जदयू जब लालू प्रसाद के गोड़ पर गिर चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री सामाजिक विद्वेष फैला रहे राजद के मंत्रियों के आगे बेबस हो चुके हैं. मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं कर सकते. अब नफरती राजनीति का जवाब सिर्फ भाजपा ही दे सकती है।