1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 13 Oct 2023 06:24:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां स्टेशन पर बम की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया है। बम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे है और स्टेशन की सघन तलाशी ली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पटना जंक्शन के स्टेशन मैनेजर को किसी शख्स ने फोन कर बम की जानकारी दी थी। जिसके बाद स्टेशन मैनेजर ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। स्टेशन पर बम की अफवाह के बाद रेल पुलिस और अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में रेल पुलिस के बड़े अधिकारी पटना जंक्शन पहुंचे हैं। इसके साथ ही साथ डॉग और बम स्क्वायड की टीम पटना जक्शन पहुंच गई है और पूरे स्टेशन परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सभी प्लेटफार्म पर जीआरपी की टीम एक्टिव हो गई है और चप्पे चप्पे की चलाशी ले रही है।