1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Mar 2022 03:10:12 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : गया में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में लगने वाले चाचा ने 8 साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार की देर रात आरोपी चाचा मासूम भतीजी को घर से उठा ले गया और हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
इधर, बच्ची के घर से गायब होने पर परिजन उसे तलाश करते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। खून से लथपथ बच्ची को देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित बच्ची ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।जिसके बाद परिजनों ने फतेहपुर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित बच्ची का गोतिया है और रिश्ते में चाचा लगता है। करीब साल भर पहले उसकी शादी भी हो चुकी है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस की मानें तो आरोपी देर रात बच्ची को उठाकर घर से दूर ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया। जब बच्ची ने शोर मचाया तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया और गांव में ही एक जगह जाकर छिप गया था। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आरोपी के खिलाफ गहरा आक्रोश है।