1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Fri, 22 Apr 2022 02:00:07 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : खबर भागलपुर से आ रही है, जहां एल्बेंडाजोल दवा खाने के बाद दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं। नाथनगर के अजमैरिपुर बैरिया दियारा के प्राथमिक विद्यालय में दवा खाने के बाद दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए।आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है। एक साथ कई बच्चों के बीमार होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों की जमकर पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दौरान काफी देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि इसी बीच पुलिस ने गांव में एम्बुलेंस बुलाकर सभी बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी भेज दिया। एक ही एम्बुलेंस में दर्जनों बच्चों को जानवरों की तरह ठूंसकर अस्पताल भेजा गया।
परिजनों के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने झूठ बोलकर एल्बेंडाजोल दवा खिला दिया। जिसके बाद एक के बाद एक दो दर्जन से अधिक बच्चे बेहोश हो गए। ग्रामीणों का आरोप था कि दवा खाने के बाद जब बच्चे बीमार होने लगे तो कई शिक्षक स्कूल छोड़कर फरार हो गए थे। घंटों बाद एम्बुलेंस आया। जिसके बाद बच्चों को नाथनगर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।


