बिहार : अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी तेज रफ़्तार कार, मौके पर हुई 2 की मौत

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Wed, 16 Aug 2023 02:51:15 PM IST

बिहार : अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी तेज रफ़्तार कार, मौके पर हुई 2 की मौत

- फ़ोटो

BHAGALPUR : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें दो लोग की मौत हो गई। 


मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के शाहकुंड प्रखंड के मानिकपुर भीखनपुर  रोड में  मानिकपुर गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें घटनास्थल पर ही कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, इस घटना में घायल दो लोगों को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद घटनास्थल के पास आम लोगों की काफी भीड़ लग गई। सभी लोग इस बात की तलाश में लगे हुए थे की इसकी मुख्य वजह क्या है। 


इधर, इस घटना में मृत कार सवार की पहचान सुल्तानगंज के शाहाबाद गांव निवासी संजय कुमार और कटहरा पंचायत के पेरैया गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर शाहकुंड थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है ।वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल देखी जा रही है।