1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Nov 2023 09:39:46 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद होइ कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की जुडी खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रही है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों में से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग के अनवरा गांव के पास एक अनियंत्रित कार पलट गई। जिसमें 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए मनियारी थाने में कार्यरत 112 की पुलिस टीम के सुमन कुमार शर्मा ने मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो आज अहले सुबह मनियारी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग के अनबारा मोड के पास एक अनियंत्रित कार पलट गई. जिसमें 4 लोग बैठे थे, जो कांटी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के बताए गए हैं। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग और मनियारी थाने में कार्यरत डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी लोगों को कार से बाहर निकाला।जिसमें एक महिला और एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गए।
उधर, मामले में पूछे जाने पर 112 की टीम के सुमन कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग के अनवरा मोड़ के पास एक कार पलट गई। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर कार में फंसे सभी चार लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं घटना में घायल एक महिला और एक बच्चे को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।