1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Mar 2023 02:38:42 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA: बिहार में एटीएम तोड़कर लूट ले जाने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला राज्य के छपरा जिले से है जहां अपराधियों ने गैस कटर की मदद से एसबीआई का एटीएम काट डाला. एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना छपरा के मांझी मुख्य मार्ग स्थित रिविलगंज बाजार का है. जहां अपराधियों ने एटीएम को काटने कर पैसे लूटने की कोशिश की. हालांकि एटीएम के काटने के बाद भी अपराधी कैश लूट की घटना को अंजाम नहीं दे सके, क्योंकि एटीएम में कैश समाप्त हो चुका था और मशीन खाली था. मशीन में कैश नहीं होने की वजह से अपराधी खाली हाथ ही भागे.
वहीं सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन प्रारंभ की. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना गुरुवार देर शाम की बताई गई है. वही बैंक बंद होने के कारण इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि वाकई एटीएम में कैश था या नहीं.