1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Jul 2024 08:17:22 AM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया शहर के चंदौती थाना क्षेत्र इलाके में शातिर चोरों ने बंद घर में घुसकर 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति चुरा ली। चोरी की इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। घटना चंदौती थाना क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ले के रोड नंबर 3 की है।
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने जागीर खान के बंद घर को अपना निशाना बनाया है। परिवार के लोग घर में ताला बंद कर इलाज कराने के लिए पटना गए हुए थे और चोरों ने मौके का फायदा उठा लिया। चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और डेढ़ लाख कैश, लाखों के सोने-चांदी के गहने चुराकर फरार हो गए।
परिवार के लोग जब सुबह वापस घर पहुंचे तो ताला टूटा पाया। घर के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था। घर के कीमती सामान, कैश और गहने चोरी हो गए थे। पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है।
रिपोर्ट- नितम राज