1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 May 2022 01:04:06 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना कल्याणपुर थाना इलाके के बकमारा पुल के पास की है। यहां तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान खरसंड पश्चिमी पंचायत निवासी 50 वर्षीय पवित्र राय और बरहेता पंचायत के रहने वाले 70 वर्षीय रामजीवन मिश्र के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सभी स्पॉर्पियो सवार लोग बारात में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान बकमारा पुल के पास स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।