बिहार: भागलपुर में ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर, 12 स्कूली बच्चे घायल

1st Bihar Published by: AJIT Updated Wed, 27 Jul 2022 10:15:13 AM IST

बिहार: भागलपुर में ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर, 12 स्कूली बच्चे घायल

- फ़ोटो

BHAGALPUR: बड़ी खबर भागलपुर जिले से आ रही है, जहां ऑटो और पिकअप वैन में टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 से 12 बच्चों के घायल होने की सूचना है। सभी बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे। हादसे के बाद घायल बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना रंगरा थाना क्षेत्र के NH-31 की है। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। 


नवगछिया रंगरा ओपी क्षेत्र के अर्जुन बीएड कॉलेज के पास टेम्पो और पिकअप के टक्कर में बाल भारती स्कूल के कई बच्चे घायल हो गए। स्कूल बच्चे रंगरा, मदरौनी, गांव के छात्र छात्राओं को लेकर स्कूल आ रहे थे। इसी दौरान पिकअप ने टेम्पों को टक्कर मार दी। सभी घायल बच्चों स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए  अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया है। चार बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया।