बिहार : भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत, कोचिंग जाने के दौरान ट्रक ने रौंदा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Mar 2022 07:23:53 PM IST

बिहार : भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत, कोचिंग जाने के दौरान ट्रक ने रौंदा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ढाका-पकड़ीदयाल मुख्य मार्ग के कठमलिया गांव के पास की है। यहां बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने पढ़ने के लिए कोचिंग जा रहे दोनों छात्रों को रौंद डाला, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


मृतक छात्रों की पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के शिकारगंज गांव निवासी नजरे आलम के 14 वर्षीय पुत्र अंसारुल हक और खुर्शीद आलम के 15 वर्षीय पुत्र शाहिद अनवर के रूप में की गई है। दोनों छात्र एक साइकिल पर सवार होकर कठमलिया गांव स्थित कोचिंग सेंटर टयूशन पढ़ने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दोनों छात्र ट्रक के चपेट में आ गये, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों का कहना था कि सड़क के मरम्मत के नाम पर ठेकेदार द्वारा रोड के बगल में ईंट का टुकड़ा गिरा दिया गया है, जिससे साइकिल सवार दोनों छात्रों का संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रक की चपेट में आ गए।


इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिकरहना एसडीओ, डीएसपी और थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म करवाया। एसडीओ ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की। पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।