1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Fri, 25 Aug 2023 07:46:01 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बीच सड़क पर एक कार धू-धू कर जल गई। कार में आग लगने के बाद उसपर सवार लोगों ने समय रहते किसी तरह के कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना सदर थाना क्षेत्र के NH 28 स्थित खबरा शिव मंदिर के पास की है।
दरअसल, शुक्रवार को एनएच 28 पर एक पटना नंबर कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार सवार लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। बीच सड़क पर कार में आग लगने के बाद वहां से गुजर लोग अपनी अपनी गाड़ी लेकर वहां से भागने लगे।
मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग के गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की तब तक पूरी कार जल कर खाक हो गई। कार में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई होगी।