1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Fri, 02 Aug 2024 02:03:56 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: नालंदा में अचानक आए आंधी और बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां बीच सड़क पर बाइक के ऊपर ताड़ का पेड़ गिर गया, जिसके नीचे दबकर दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दरअसल, यह दर्दनाक घटना बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला स्थित पौला पोखर के पास की है। जहां अचानक बाइक सवार के ऊपर ताड़ का पेड़ गिर गया, जिससे बाइक पर सवार दो युवक की मौत हो गई। मृतक इमादपुर मोहल्ला निवासी सजाउल इसलाम और सहवाज हैं।
दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर आयुक्त, एसडीओ के अलावे कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे है। घटना से गुस्साए लोगों ने अस्पताल चौराहा के पास सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया है।