बिहार: बिना तलाक लिए पति ने कर ली दूसरी शादी, हसबैंड की बेवफाई से आहत पत्नी पहुंच गई कोर्ट

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sat, 18 Mar 2023 02:23:41 PM IST

बिहार: बिना तलाक लिए पति ने कर ली दूसरी शादी, हसबैंड की बेवफाई से आहत पत्नी पहुंच गई कोर्ट

- फ़ोटो

JAHANABAD: नए कानून से देश में मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से आजादी मिली. वहीं तीन तलाक के मामलों को लेकर उनकी आवाज अब सामने आने लगी है. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद का है जहां एक महिला से बिना तलाक लिए उसका पति दूसरी शादी कर ली. 


यह मामला जहानाबाद के काको की रहने वाली विनीश परवीन का है. जब उसका पति दूसरी शादी कर ली तो उसने थाने में केस दर्ज किया जिसके बाद कोर्ट ने समन किया. जिसके बाद अब ससुराल वालें उस पर केस उठाने का दबाव दे रहा है.  


अब इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि मामला कोर्ट का है. हालांकि संबंधित थाना प्रभारी को उन्होंने फोन कर महिला को सुरक्षा देने की बात कही है. साथ ही एसपी ने कहा कि इस तरह के कई मामले आते हैं जिसमें महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है.