1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 12 Jun 2023 02:09:47 PM IST
- फ़ोटो
ARWAL: बड़ी खबर अरवल से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया है हालांकि इस हमले में बीजेपी नेता बाल-बाल बच गए। बीजेपी नेता को हल्की चोट आई है लेकिन उनकी गाड़ी इस हमले में क्षतिग्रस्त हो गई है। बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-139 पर खोखड़ी गांव के पास की है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येन्द्र कुमार राय रविवार की देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए औरंगाबाद गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सत्येंद्र कुमार वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान खोखड़ी गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया। बदमाशों ने गाड़ी के शीशे पर पत्थर चलाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन वे वहां से तेजी से निकल गए। इस दौरान बदमाशों ने उनकी गाड़ी के ऊपर फायरिंग भी की।
बीजेपी नेता ने कहा है कि अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बीजेपी नेता की गाड़ी का शीशा टूट गया है और उन्हें हल्की चोट लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। इस घटना को लेकर जिले के बीजेपी नेताओं में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।