1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Mar 2023 07:04:57 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: नालंदा में एक लड़के को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना भारी पड़ गया। जैसे ही युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा, ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा। भारी हंगामे के बाद गां में पंचायत बुलाई गई और पंचों के फैसले के बाद दोनों की शादी करा दी गई। यह घटना इलाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। मामला नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव का है।
जानकारी के अनुसार, रूपसपुर गांव निवासी रामाधार रविदास का बेटा इंदल कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए इतना आतुर हुआ कि वह उसके घर जा पहुंचा और प्रेमिका के साथ कमरे में इश्क फरमाने लगा। इस बात की भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी, गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों को रंगे हाथ धर दबोचा। प्रेमी-प्रेमिका के पकड़े जाने की खबर पूरे गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। मौके पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटने लगी।
इसके बाद गांव के लोगों ने गांव में पंचायत बुलाई। पंचायत के सामने दोनों प्रेमी जोड़ो ने पंचों से शादी कराने की गुहार लगाई। पंचों ने मामले को समझने के बाद निर्णय लिया कि, दोनों वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते हैं इन दोनों की शादी करा दी जाए। पंचों के फैसले के बाद ग्रामीणों ने जल्दी-जल्दी में संत रविदास की प्रतिमा के सामने दोनों की शादी करा दी।