1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Nov 2024 02:49:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में अचानक आग लग गई। अगलगी की घटना के बाद अस्पताल के वार्ड मे भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई है।
जानकारी के मुताबिक, पीएमसीएच के एक विभाग में मंगलवार की दोपहर एक विभाग में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त पीएमसीएच अधिक्षक आई एस ठाकुर अपने कार्यालय में डॉक्टरों के साथ मीटिंग कर रहे थे। आग इतनी तेजी से फैला कि पूरा सेक्शन धुएं से भर गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को वहां से सुरक्षित निकालने की कोशिश की।
अस्पताल प्रशासन द्वारा तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद अस्पताल प्रबंधन के साथ साथ वहां भर्ती मरीजों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।