1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Aug 2023 08:41:19 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सड़क हादसा के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गया से निकलकर सामने आया है जहां सड़क हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गया जिले के गुरारू थाना अंतर्गत मथुरापुर के समीप एक ट्रक ने बुलेट सवार सीआरपीएफ जवान को ठोकर मार दी। इस घटना में जवान की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों कोहराम मचा हुआ है।
वहीं, मृतक सीआरपीएफ जवान श्याम नंदन कुमार यादव कोच थाना के तरारी टोला गोपालपुर के रहने वाले थे। श्याम नंदन बुलेट बाइक से कासमा की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बुलेट में टक्कर मार दी। यह घटना स्टेट हाईवे 69 पर मथुरापुर गांव के समीप हुई।
बताया जा रहा है कि, ट्रक की टक्कर के बाद बुलेट सवार सीआरपीएफ जवान को गंभीर हालत में मथुरापुर से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।
इधर, इस घटना गुरारू थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि, सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान श्यामनंदन यादव की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीआरपीएफ जवान अपनी बुलेट बाइक से जा रहे थे। इसी क्रम में एक ट्रक ने ठोकर मार दी. घटना में उनकी मौत हुई है। घटना करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं, चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।