बिहार : बस और ऑटो की भीषण टक्कर, अब तक दो की मौत; कई लोग घायल

1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sat, 02 Dec 2023 10:15:38 AM IST

बिहार : बस और ऑटो की भीषण टक्कर, अब तक दो की मौत; कई लोग घायल

- फ़ोटो

SITAMADHI  : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सीतामढ़ी  से निकल कर समाने आ रहा है। जहां बस और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस भिड़ंत में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी-सोनबरसा रोड में एनएच 22 पर बथनाहा थाना क्षेत्र के ध्रुव कॉलेज पांच माइल के नजदीक शनिवार सुबह लगभग 8:00 बजे बस ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हुए हैं। इस हादसे से में दो लोगों की स्थिति अत्यंत नाजुक है। इस घटना के बाद बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।


बताया जा रहा है कि, सीएनजी ऑटो चालक सोनबरसा का शंभू मंडल पैसेंजर्स को लेकर सीतामढ़ी की ओर जा रहा था। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यह घटना हुई बताई गई है। घटनास्थल पर चीख- पुकार मची है। फिलहाल इस घटना के बाद आस- पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी है। फिलहाल इस घटना की सुचना नजदीकी पुलिस टीम को दे दी गई है।