1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Wed, 23 Aug 2023 12:46:35 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार के जमुई से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां घर में बकरी का बच्चा घुसने को लेकर जमकर बबाल हुआ इतना ही नहीं देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया की भतीजे ने चाचा की हत्या कर डाली। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच पहले इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से झगड़ा को शांत करा दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनो थाना क्षेत्र के भेलवा मोहनपुर गांव में घर में बकरी का बच्चा चले जाने को लेकर हुए विवाद के रंजिश में मंगलवार की देर रात 02:00 बजे सनकी भतीजा नंदकिशोर यादव ने सोए अवस्था में अपने चाचा चंद्रिका यादव की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी सोनो थाना की पुलिस को दी गई।
बताया जा रहा है कि, चंद्रिका यादव की बकरी का बच्चा उनके भतीजा नंदकिशोर यादव के घर में चला गया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मंगलवार की शाम झगड़ा हुआ था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से झगड़ा को शांत करा दिया गया था। इसके बावजूद जब चंद्रिका यादव अपने घर में सोए तो देर रात 2:00 बजे उनका सनकी भतीजा नंदकिशोर यादव आया और तेज धार हथियार से अपने ही चाचा चंद्रिका यादव की गला रेत डाली। जब चिल्लाने की आवाज हुई तो घर के अन्य लोग उठे और चंद्रिका यादव को आनन-फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चंद्रिका यादव की मौत हो गई।
इधर, इस घटना के बाद पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां डाक्टर के द्वारा बूधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि चंद्रिका यादव की बकरी का बच्चा उनके भतीजा नंदकिशोर यादव के घर में चला गया था। घटना के बाद आरोपित भतीजा नंदकिशोर यादव मौके से फरार हो गया । पुलिस आरोपित नंदकिशोर यादव की तलाश में जुटी हुई है। मामले में एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।