1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Oct 2022 02:38:53 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां भीड़ ने एक बार फिर कानून को अपने हाथ में लिया है। घटना पारू थाना क्षेत्र के भीखनपुरा गांव की है। यहां ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक युवक को बिजली के पोल से बांधकर उसकी बेरहमी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया।
जानकारी के मुताबिक, युवक पर आरोप है कि उसने भीखनपुरा गांव निवासी एक शख्स के घर में घुसकर न सिर्फ पानी का मोटर चुरा लिया बल्कि एक दूसरे घर में रखे मोबाइल पर भी हाथ साफ कर दिया था। चोरी के वाटर मोटर और मोबाइल को युवक ने पास के बाजार में बेंच दिया था। इस बात की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपी युवक को धर दबोचा। ग्रामीणों ने गांव में ही पोल से बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा और उससे अपराध स्वीकार कराया।
इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे ग्रामीणों ने उसे पोल से बांध दिया है और उसकी पिटाई कर रहे हैं। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।