Bihar News: नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहा NDA, JDU महासचिव ने कर दिया बड़ा दावा Indian Economy: देश की आम जनता को बड़ी राहत, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंचा भारत में महंगाई दर Indian Economy: देश की आम जनता को बड़ी राहत, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंचा भारत में महंगाई दर गुजरात में बड़ा हादसा: केमिकल कंपनी का बॉयलर फटने से 3 की मौत, 24 घायल रोहित शर्मा खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, विराट कोहली की उपलब्धता पर सस्पेंस, बीसीसीआई ने दिया सख्त संदेश Bihar Election 2025: ‘मैं महुआ सीट जीत रहा हूं, हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं’, तेज प्रताप यादव का दावा Bihar Election 2025: ‘मैं महुआ सीट जीत रहा हूं, हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं’, तेज प्रताप यादव का दावा Indian Railway : भारतीय रेलवे ने बदले बच्चों की टिकट बुकिंग के नियम, अब जानिए 5 साल से कम उम्र के बच्चे कैसे करेंगे फ्री यात्रा बगहा में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, घर से दवा लेने निकली थी Bihar Election 2025 : पटना में 14 नवंबर को होगी मतगणना, विजय जुलूस पर सख्त रोक, 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगी आचार संहिता
1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Oct 2021 05:05:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नई दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक खत्म होने के बाद एक बार फिर से राहुल गांधी को पार्टी का कमान सौंपने की मांग उठने लगी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के साथ-साथ बिहार के कांग्रेसी नेता भी चाहते हैं कि राहुल गांधी को ही कांग्रेस का कैप्टन बनाया जाये.
जीरो ऑवर कमिटी के अध्यक्ष और कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि बिहार कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी का बागडोर थामे. बिहार कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि "बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भी भावना यही है कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालनी चाहियें."
गौरतलब हो कि प्रेमचंद मिश्रा का यह बड़ा बयान कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक संपन्न होने के ठीक बाद आया है. आपको बता दें कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत ने यह प्रस्ताव पारित किया कि राहुल गांधी को कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए, जिसे सीडब्लूसी के सभी सदस्यों का समर्थन भी मिला.
बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भी भावना यही है कि श्री राहुल गांधी @RahulGandhi
— Prem Chandra Mishra (@PremChandraMis2) October 16, 2021
को फिर से @INCIndia का अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालनी चाहियें....#Congress #YeDilMangeRahul pic.twitter.com/bJSP9tL5Yq
इससे पहले कर्नाटक विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने देश के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा कि "सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोगों की पसंद हैं और जैसा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में होता है, उन्हें पार्टी की अगुवाई करनी चाहिए. सच्चाई यही है- केवल नेहरू-गांधी परिवार ही कांग्रेस को एकजुट रख सकता है. मेरे विचार में इसका मतलब ये नहीं है कि वंशवाद की राजनीति जारी रहनी चाहिए, लेकिन लोग चाहते हैं कि नेहरू-गांधी परिवार पार्टी की अगुवाई करे."
LIVE: Congress Working Committee Briefing by Shri @kcvenugopalmp and Shri @rssurjewala at the AICC HQ.
— Congress (@INCIndia) October 16, 2021
https://t.co/uKMYPwTeFe
गौरतलब हो कि राहुल गांधी ने 2017 में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था. लेकिन 2019 में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया. राहुल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के भीतर हंगामा खड़ा हो गया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन असफलता हाथ लगी. इसके बाद 19 सालों तक कांग्रेस का नेतृत्व करने वाली सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के रूप में लौटी और तब से वो इस पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.