RATAN TATA : बिहार डाक सर्कल ने जारी किया स्पेशल कवर, कहा - विरासत के प्रति सम्मान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 11 Oct 2024 05:57:21 AM IST

RATAN TATA : बिहार डाक सर्कल ने जारी किया स्पेशल कवर, कहा - विरासत के प्रति सम्मान

- फ़ोटो

PATNA : बिहार डाक सर्किल ने पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए एक विशेष आवरण जारी किया। यह आवरण उनके उद्योग समाज सेवा और राष्ट्रीय विकास में योगदान का प्रतीक है। 

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।


दरअसल, पद्म विभूषण से अलंकृत रतन नवल टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए बिहार डाक सर्किल ने मेघदूत भवन के सभागार कक्ष में एक विशेष आवरण जारी किया। इस विशेष आवरण का अनावरण बिहार सर्किल, पटना के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया।


वहीं, इस मौके पर प्रसिद्ध डाक टिकट संग्राहक प्रदीप जैन ने कहा कि यह विशेष आवरण डाक टिकट संग्राहकों के लिए अनोखी संग्रणीय वस्तु होगी। यह रतन नवल टाटा की विरासत के प्रति सम्मान का प्रतीक भी होगा। मौके पर एसएसआरएम राजदेव प्रसाद, एसएपीओ मनीष कुमार, डिप्टी सीपीएम अनिल कुमार, एडी बिजनेस नवीन कुमार, एडी फिलाटेली राबिन चंद्रा भी थे।