बिहार: दवा व्यवसायी के बेटे का अपहरण, whatsapp मैसेज कर अपहरण की दी गयी जानकारी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Nov 2021 01:21:35 PM IST

बिहार: दवा व्यवसायी के बेटे का अपहरण, whatsapp मैसेज कर अपहरण की दी गयी जानकारी

- फ़ोटो

SITAMARHI: सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर लिया है। इस घटना से परिजनों में दहशत का माहौल है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे के मोबाइल से आए मैसेज के बाद परिजनों के होश उड़ गये। मोबाइल पर आए मैसेज में यह लिखा हुआ है कि आपके लड़के का अपहरण हो गया है और उसे देश से बाहर भेज दिया गया है। मैसेज मिलने के बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। 


बताया जाता है कि 11 नवंबर की रात से दवा व्यवसायी विजय कुमार के 22 वर्षीय पुत्र विशाल अचानक लापता है। छठ महापर्व पर शाम को दिए जाने वाले अर्घ्य को लेकर वह अपने दोस्तों के साथ घाट के लिए निकला था लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने पुनौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। 


12 नवम्बर को लापता विशाल के चाचा प्रेम कुमार के मोबाइल पर उनके भतीजे विशाल के नंबर से एक वाट्सएप मैसेज आया। परिजनों ने जब मैसेज को पढ़ा तो उनके बीच हड़कंप मच गया। मैसेज में यह लिखा हुआ था कि आपके लड़के का अपहरण हो गया है और उसे देश से बाहर भेज दिया गया है। विशाल के अपहरण की बात जब परिवार के अन्य सदस्यों को पता चला तो घर में मातम का माहौल हो गया। 


परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। लापता विशाल के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है लेकिन अब तक लापता विशाल का पता नहीं लग सका है। परिजनों के बीच दहशत का माहौल है। परिजन पुलिस से अपने बेटे की बरामदगी की मांग कर रहे हैं।