बिहार: धारदार हथियार से महिला की बेरहमी से हत्या, डायन का आरोप लगाकर पड़ोसी ने ही मौत के घाट उतारा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Sep 2024 11:23:48 AM IST

बिहार: धारदार हथियार से महिला की बेरहमी से हत्या, डायन का आरोप लगाकर पड़ोसी ने ही मौत के घाट उतारा

- फ़ोटो

KHAGARIA: बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है, जहां धारदार हथियार से वार कर बदमाशों ने एक महिला की बेहरमी से जान ले ली। हत्या का आरोप पड़ोसी पर ही लगा है। डायन का आरोप लगाकर पड़ोसी ने ही महिला को मौत के घाट उतार दिया है।


दरअसल, बिहार में इन दिनों डायन बिसाही और जादू-टोना के शक में लोगों की जान लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य के अलग-अलग जिलों से इस तरह की खबरे हर दिन सामने आ रही हैं। अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर लोगों द्वारा इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।


चौथम थाना इलाके के कैथी गांव से भी इसी तरह की घटना सामने आई है। डायन का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने ही धारदार हथियार से वार कर महिला की बेरहमी से जान ले ली है। महिला किसी काम से बाहर गई थी और घर लौटने के दौरान बीच रास्ते में उसके ऊपर हमला किया गया।


इस घटना के बाद मृतक महिला क परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पड़ोसियों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।