1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Mar 2023 11:28:00 AM IST
- फ़ोटो
GAYA: बिहार के गया जिले में दो बच्चियों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां बीते तीन दिनों से लापता थी. वही रविवार को गांव के बाहर के कुएं से शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. इस बाबत सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है. वही घटना को लेकर तरह तरह के चर्चे हो रहे हैं.
दोनों बच्चियां अतरी थाना क्षेत्र के खीरी गांव की रहने वाली है जो 10 मार्च को अचानक गायब हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले पप्पू चौधरी और रामू चौधरी की बेटी दोनों सहेली थी. दोनों शुक्रवार को दिन के समय अपने घर से खेत में घास केतने गई थी जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद खोजबीन हुई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. फिर दोनों के परिजनों ने अतरी थाना में लापता की शिकायत दर्ज की थी.
अब रविवार की सुबह दोनों की शव मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. वही परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही. अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो शायद दोनों को सकुशल बरामद किया जा सकता था. वही पुलिस का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.