बिहार: एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, महिला और दो बच्चों की गई जान

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Fri, 20 Oct 2023 01:54:41 PM IST

बिहार: एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, महिला और दो बच्चों की गई जान

- फ़ोटो

ARA: बड़ी खबर भोजपुर से आ रही है, जहां ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्जनाक मौत हो गई। मृतकों में महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घटना आरा-सासाराम रेलखंड पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के दुलौर टोला के पास की है।


मृतक महिला की पहचान दुलौर टोला गांव निवासी पिंटू सिंह की 28 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी और उसके दो बच्चों के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला को उसके ससुराल वालों द्वारा कुछ दिन से प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला के मायके वालों ने आशंका जताई है कि प्रताड़ना से परेशान होकर बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी है। 


मृतका के पिता शिवप्रसन यादव ने बताया कि गुरुवार से ही उनकी बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी और जब वे बेटी से मिलने पहुंचे तो उसके और उसके बच्चों की मौत की जानकारी मिली। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।