1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Tue, 29 Mar 2022 02:07:09 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR : बड़ी खबर हाजीपुर से आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने भवन निर्माण विभाग के प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। हाजीपुर समाहरणालय में दिनदहाड़े इस कार्रवाई से अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि एक मामले को निपटाने के लिए भवन निर्माण विभाग के प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी द्वारा दो लाख रुपए की मांग की जा रही है। प्राप्त आवेदन के आधार पर निगरानी ने पूरे मामले की जांच की तो शिकायत को सही पाया।
जिसके बाद निगरानी की टीम ने प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी प्रमोद कुमार को दो लाख रुपए लेते रंगेहाथ धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई। पूछताछ के बाद रिश्वतखोर लेखा पदाधिकारी को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।