1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sat, 26 Aug 2023 01:14:52 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: रोहतास के सासाराम में दो अलग अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट करने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं ट्रेन से गिरकर एक शख्स की जान चली गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
पहली घटना सासाराम के नगर थाना के शेरशाह होटल के पास की है, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर के रहने वाले प्रमोद कुमार गुप्ता बाल कटवाने के लिए बाइक पर सवार होकर नाई की दुकान पर जा रहे थे। जैसे ही वे शेरशाह होटल के पास पहुंचे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद डाला जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं दूसरी घटना रोहतास जिला के डेहरी, जहां डिहरी रेलवे स्टेशन पर गंगा-सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रेन तथा प्लेटफार्म के बीच यात्री अचानक गिर गया, जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक यात्री की पहचान नहीं हो सकी है। रेल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त की कोशिश में जुटी है।