बिहार: गंगा की तेज धार में बह गए चीफ इंजीनियर, तटबंध का मुआयना करने के दौरान हुआ हादसा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Aug 2024 02:15:50 PM IST

बिहार: गंगा की तेज धार में बह गए चीफ इंजीनियर, तटबंध का मुआयना करने के दौरान हुआ हादसा

- फ़ोटो

BHAGALPUR: भागलपुर में टूटे तटबंध का जायजा ले रहे जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर गंगा की तेज धार में बह गए। इस घटना के बाद साथ अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया हालांकि मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बचा लिया।


दरअसल, नवगछिया के गोपालपुर स्थित बिंद टोली में बाध टूटने के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। गंगा का पानी कई गांवों में फैल गया है और चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। बिंदटोली में ध्वस्त हुए तटबंध का जायजा लेने के लिए जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों की टीम पहुंची थी, तभी एक बड़ा हादसा हो गया।


तटबंध का मुआयना करने के दौरान कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील गंगा की तेज धार में बह गए। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने चीफ इंजीनियर को गंगा मे डूबने से बचा लिया और उन्हें पानी से बाहर निकाला। फिलहाल वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।


बता दें कि तटबंध टूटने के बाद इस इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं। सैकड़ों परिवार बेघर हो हए हैं और हजारों लोग अपना घर बार छोड़कर पलायन कर गए हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के इंजीनियर और अन्य अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा बांध का निर्माण कराया गया था लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद यह बांध ध्वस्त हो गया है और हजारों लोग बाढ़ की विभिषिका झेलने को विवश हो गए हैं।