बिहार: गंगा में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, तीन की मौत, दाह संस्कार के दौरान हुआ हादसा

बिहार: गंगा में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, तीन की मौत, दाह संस्कार के दौरान हुआ हादसा

BUXAR: बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां एक ही परिवार के चार लोग गंगा में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एक को बचा लिया लेकिन तीन की गहरे पानी में चले जाने के कारण मौत हो गई। 


बताया जा रहा है कि दाह संस्कार के बाद सभी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना दानी कुटिया के पास स्थित गंगा घाट की है। परिवार के ही एक शख्स की मौत के बाद सभी लोग शव का दाह संस्कार करने के लिए गंगा घाट पहुंचे थे। 


शव के अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे। गंगा में डूबते एक शख्स को बचाने के दौरान एक के बाद तीन लोग डूब गए। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।