ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता

बिहार : गैस गोदाम के मालिक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटे पुलिस के अधिकारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Nov 2023 02:54:47 PM IST

बिहार : गैस गोदाम के मालिक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटे पुलिस के अधिकारी

- फ़ोटो

NAWADA : बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट या अपराधिक मामलों से जुड़ी ख़बरें सुर्ख़ियों में नहीं रहती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने गैस गोदाम के मालिक की पीट-पीटकर हत्या कर डाली। 


मिली जानकारी के अनुसार,  जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में गैस गोदाम के मालिक की पीट-पीटकर हत्या  कर दी। इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। पुलिस के द्वारा गैस गोदाम में सभी लोगों की एंट्री बंद कर दिया गया है। मृतक की पहचान नवीन राजश्री गैस ग्रामीण एजेंसी के 40 वर्षीय मालिक नंदलाल प्रसाद के रूप में हुई है। वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी पंकज कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी है। उसके बाद वो कई थानों की पुलिस के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए। 


वहीं, डीएसपी पंकज कुमार ने बताया है कि मृतक के शव के पास किसी भी व्यक्ति को अभी जाने की एंट्री नहीं है। खोजी कुत्ता मंगाया जा रहा है। फिलहाल मृतक के शव को अभी नहीं उठाया जाएगा। गैस एजेंसी के अंदर ही गैस एजेंसी के मालिक की किसी ने हत्या की है। इस पूरी घटना की जांच की जा रही है। गैस एजेंसी के मालिक के पुत्र बुधवार को अपने पिता से फोन पर बात की तो पिता के द्वारा बताया गया कि आज वह घर नहीं लौटेंगे। मृतक के पुत्र प्रेम कुमार गुरुवार को अपने पिता की गोदाम पहुंचा तो देखा कि पिता जमीन पर गिरे हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। 


उधर, डीएसपी ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीक होता है कि किसी भारी सामान से शरीर पर वार किया गया है। घटनास्थल पर ही गैस गोदाम के मालिक की मौत हो ग। मृतक के बेटा प्रेम कुमार से विशेष जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई है। 24 घंटा के अंदर गोदाम में कितने लोग आए हैं और कितने लोग इस गोदाम के गए हैं। उनकी भी कुंडली खंगाली जा रही है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के रहने वाले हैं। प्रतिदिन वह अपने घर 9:00 बजे से 10:00 बजे रात तक घर में एंट्री कर लेते थे, लेकिन बुधवार को घर नहीं गए. इस पर भी पुलिस विशेष जांच शुरू कर दी है।