बिहार: घर से बुलाकर शख्स की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने डॉन को मारी 6 गोलियां

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Apr 2023 11:28:11 AM IST

बिहार: घर से बुलाकर शख्स की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने डॉन को मारी 6 गोलियां

- फ़ोटो

NALANDA: नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने घर से बुलाकार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने मृतक शख्स को 6 गोलियां मारी हैं। किस कारण से युवक की हत्या की गई है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बदमाशों की गोली का शिकार हुआ युवक खुद भी अपराध से जुड़ा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव के पास की है।


मृतक की पहचान दीपनगर के मनीचक गांव निवासी चंद्र देव पासवान के 38 वर्षीय बेटे मुन्ना डॉन के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम किसी शख्स ने फोन कर मुन्ना को घर से बुलाया था और बाद में उसके सीने में 6 गोलियां दागकर उसे मौत के घाट उतार दिया। गोली चलने के आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हालांकि तबतक मुन्ना की मौत हो चुकी थी।


उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मुन्ना डॉन के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, मुन्ना डॉन के खिलाफ भी थाने में कई मामले दर्ज हैं। किस कारण से मुन्ना की हत्या की गई फिलहाल यह, स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।