Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sun, 06 Nov 2022 02:45:44 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने 18 वर्षीय छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन कॉलेज के पास केलबन्नी की है। मृतक छात्र पिछले तीन दिनों से अपने घर से लापता था। रविवार की सुबह उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना से गुस्साए सैकड़ों लोगों शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया।
मृतक छात्र की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के शीतल पट्टी गांव निवासी धर्मवीर राय के 18 वर्षीय बेटे गुड्डू राय के रूप में हुई है। गुड्डू सरायरंजन कॉलेज में पार्ट वन का छात्र था। बताया जा रहा है कि गुड्डू शुक्रवार की सुबह शौच के लिए घर से निकला था और वापस घर नहीं लौट सका। परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कही पता नहीं चला। शनिवार की शाम परिजनों ने सरायरंजन थाने में गुड्डू के लापता होने का सनहा दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में लगातार गुड्डू के जान पहचान के लोगों को उठाकर उनसे पूछताछ कर रही थी।
इसी बीच रविवार सुबह केलबन्नी की तरफ शौच के लिए गए लोगों ने गुड्डू का शव देखा। गुड्डू के शव के पास से उसका मोबाइल भी बरामद हुआ है। परिजनों ने गुड्डू की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है।शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बावजूद पुलिस करीब तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची, जिसको लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम को खदेड़ दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस पहले अपराधियों को गिरफ्तार करे उसके बाद ही शव को उठाने दिया जाएगा।
आक्रोशित लोगों ने शव को सरायरंजन गोलंबर पर रखकर सरायरंजन समस्तीपुर सरायरंजन नरघोघी पथ को घंटों जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुऐ दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।