1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Aug 2022 03:30:54 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बड़ी खबर के बेगूसराय से आ रही है, जहां घूसखोर क्लर्क को रंगे हाथ दबोचा गया है। निगरानी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार क्लर्क एक टीचर से वेतन भुगतान के लिए घुस मांग रहा था, जिसपर निगरानी की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। गिरफ्तारी के बाद डीईओ ऑफिस के लिपिक को पटना लाया गया है।
मामले से जुड़ी जो ताज़ा जानकारी फर्स्ट बिहार को मिली है, उसके मुताबिक़ क्लर्क वेतन भुगतान के बदले रिश्वत के तौर पर दस हजार रुपये ले रहे थे। सूचना मिलते ही निगरानी की टीम हरकत में आयी और घूसखोर क्लर्क को धर-दबोचा। गिरफ्तार क्लर्क जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत हैं, जिनका नाम किशोर कुमार मिश्रा है। वे बखरी अनुमंडल के मध्य विद्यालय हेमनपुर में पदस्थापित शिक्षक दिनेश कुमार से वेतन भुगतान के बदले दस हजार रूपये मांग रहे थे। दरअसल, लंबे समय से ही शिक्षक की सैलरी अटकी हुई थी।
बताया जा रहा है कि किरानी किशोर कुमार मिश्रा लंबे समय से ही शिक्षक दिनेश कुमार से पैसे मांग रहे थे। दिनेश कुमार ने निगरानी ब्यूरो से इसकी शिकायत की है। ये सुनते ही निगरानी की टीम एक्शन में आ गई और आज यानी शुक्रवार को किशोर कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।