1st Bihar Published by: AJIT Updated Sun, 24 Jul 2022 09:35:30 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : भागलपुर के कोतवाली चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुब्बारा भरने के काम में लाए जाने वाला सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक पर एक व्यक्ति गैस वाला गुब्बारा बेज रहा था. तभी गुब्बारे में गैस भरने के दौरान सिलेंडर काफी गर्म हो गया. गुब्बारा बेचने वाले ने सिलेंडर को ठंडा करने के लिए उसपर पानी डाल दिया. इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. गुब्बारा बेचने वाले की पहचान राजू अंसारी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.