1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Aug 2022 05:47:13 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR : खबर वैशाली से आ रही है, जहां जमीन के टुकड़े के लिए एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसा वीरन गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मृतक की पहचान सिरसा वीरन गांव निवासी 40 वर्षीय उदय कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उदय सिंह का उसके बड़े भाई से लंबे दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था। सोमवार को जमीन को लेकर ही दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई उदय सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपी बड़े भाई ने गला दबाकर छोटे भाई उदय सिंह की जान ले ली।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ कई बार मारपीट की वारदात को अंजाम दे चुका था। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।