ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

बिहार : जनवरी से अब तक 210 बालू की ओवरलोड गाड़ियों पर हुई कार्रवाई, सरकारी खजाने में आए इतने करोड़

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Tue, 08 Mar 2022 10:16:50 AM IST

 बिहार : जनवरी से अब तक 210 बालू की ओवरलोड गाड़ियों पर हुई कार्रवाई, सरकारी खजाने में आए इतने करोड़

- फ़ोटो

KAIMUR : कैमूर जिले में मोहनिया एसडीएम और डीएसपी ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे 52 ओवरलोड गाड़ियों को आज पकड़ खनन और परिवहन विभाग को जुर्माने के लिए सौंप दिया। अब तक मोहनिया एसडीएम और डीएसपी की कार्रवाई की बात कहें तो जनवरी से अब तक कुल 210 गाड़ियों पर करवाई किया गया है जिससे सरकार को 4 करोड़ से अधिक रुपए का राजस्व आएगा  कैमूर जिला यूपी से सटा होने के कारण बिहार के सोन नदी का पीला बालू का डिमांड बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा है । जिसे सो नदी से बालू लोड कर गाड़ियां उत्तर प्रदेश को प्रतिदिन हजारों की संख्या में जाती है। ओवरलोडेड गाड़ियों से लगातार पुल पुलिया क्षतिग्रस्त होता ही है दुर्घटनाएं भी बढ़ती है। जिसको देखते हुए कैमूर जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अभियान चलाया जा रहा इसी क्रम में वाहनों को पकड़ में तेजी लाया। मोहनिया एसडीएम और डीएसपी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनवरी में 35, फरवरी में 110 और मार्च में 65 गाड़ियों को पकड़ा गया जिससे सरकार को 4 करोड़ से अधिक रुपए का आएगा राजस्व।


वही मोहनिया  एसडीएम राहुल कुमार बताते हैं कि हम लोग रात से ही लगे हुए थे। हम लोग आज बालू लदे ओवरलोड 52 गाड़ी पकड़े हैं । अभियान लगातार निरंतर रूप से चल रहा है। अब तक हम लोग जनवरी लास्ट से लेकर अब तक 210 गाड़ी पकड़ चुके हैं। इस अभियान में मोहनिया डीएसपी सहित थाने के एसएचओ और अनुमंडल प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है। सभी गाड़ियों को पकड़कर हम लोग खनन और परिवहन को सौंप दे रहे हैं ताकि जो भी उचित जुर्माने की राशि हो उनको परिवहन और माइनिंग विभाग के द्वारा लिया जा सके और लगातार हम लोग अपील भी कर रहे हैं कि लोग ओवरलोड ना चले, लेकिन कुछ लोग ओवरलोड चलते हैं। जो लोग ओवर लोड ट्रको का परिचालन करवा रहे है  उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


वही मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान ने बताया की हम लोग अभियान के तहत रामगढ़ और मोहनिया के थाना अध्यक्षों के द्वारा लगातार इसकी रैकी की जा रही है थी।  जब हमारे इलाके में ओवरलोड गाड़ियां प्रवेश की तो उस पर कार्रवाई किया गया है। इस अभियान में हम लोग रात से ही लगे हुए हैं और अब तक 52 बालू लदे ओवरलोड गाड़ी पकड़ चुके हैं। जनवरी लास्ट से लेकर अब तक 210 गाड़ियां ओवरलोड ट्रक जप्त किया गया है जिसको माइनिंग और परिवहन विभाग को सौंप दिया गया है। जिससे लगभग 4 करोड रुपए से अधिक राजस्व वसूला जाएगा। ओवरलोड जो भी गाड़ियां चलेंगी उन पर  अनुमंडल प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। जो अंडरलोड गाड़ियां चलेंगी उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। हमारा लोगों से अपील है कि लोग अंडरलोड ही चले टोल टैक्स पर भी शक्ति बढ़ा दी गई है कोई भी गाड़ी टोल टैक्स पार करके नहीं पकड़ी गई है। टोल टैक्स पार करने के फिराक में ही सारी गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है। टोल टैक्स पर मजिस्ट्रेट और पुलिस के द्वारा सख्ती बरती जा रही है।