बिहार : जूता -चप्पल गोदाम में भीषण अगलगी, लाखों का नुकसान,जानिए क्या रही मुख्य वजह

बिहार : जूता -चप्पल गोदाम में भीषण अगलगी, लाखों का नुकसान,जानिए क्या रही मुख्य वजह

SHIVHAR : खबर बिहार के शिवहर से निकल कर सामने आ रही है। जहां जूता चप्पल के गोदाम में भीषण आगलगी की खबर निकल कर सामने आयी है। इस अगलगी में लाखों के नुकसान की बातें कही जा रही है। इस घटना के बाद से आस- पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। घटना को लेकर नजदीकी थाने की सूचना से दी गयी है। सुचना के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। 


मिली जानकारी के अनुसार, शिवहर में बीती रात भीषण अगलगी की घटना सामने आई है  जहां एक जूता -चप्पल के गोदाम में आग लग जाने से लाखों की क्षति हुई है। इस घटना की सुचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच आग पर काबू पा लिया है। लेकिन, तबतक काफी का नुकसान हो चूका था। इस घटना के बाद आस- पास के लोगों में दहशत और अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया था 


उधर, इस घटना को लेकर जिला अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया है की गुरुवार की देर रात चिक्नोटा स्थित बालू मंडी के पास बिराज फुट बेयर में भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। जहां लाखो रुपये की जूता, चप्पल जलकर राख हो गयी। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया की आग इतनी तेज थी की अग्निशमन के चार चार वाहन को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने ने बताया कि बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी थी। जहां लाखो रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गई।