बिहार : बीच रोड पर 3 युवकों को मारी गोली, ग्रामीणों ने हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला

1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Wed, 01 Sep 2021 09:51:33 AM IST

बिहार : बीच रोड पर 3 युवकों को मारी गोली, ग्रामीणों ने हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला

- फ़ोटो

AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद जिले में वर्चस्व की लड़ाई में बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग होनी शुरू हो गई. गोलीबारी की इस घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने गोली चलाने वाले शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. लोगों की पिटाई से उस शख्स ने दम तोड़ दिया. इस पूरी घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. 


घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया बाजार की है. गोली लगने से जख्मी होने वाले युवकों में धेवही गांव निवासी 26 वर्षीय बलवीर कुमार, 20 वर्षीय रवि कुमार और विश्वंभर बिगहा गांव निवासी 38 वर्षीय सनोज कुमार शामिल हैं. बलवीर और रवि आपस में सगे भाई बताये जाते हैं. तीनों घायलों को दाउदनगर के अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने बलवीर कुमार और सनोज को बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया. गोलीबारी की घटना में बलवीर को पेट में, रवि को जांघ में और सनोज को पैर में गोली लगी है.


वहीं गोली मारने के एक आरोपी सोनी गांव निवासी डब्लू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वो भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डॉक्टरों ने इलाज के लिए उसे जमुहार रेफर किया, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई.


घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ राजेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. घटनास्थल से गोली के दो खोखे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.