Delhi Blast Impact: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पटना एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक सुरक्षा बढ़ी, थानेदारों को निर्देश जारी Bihar Chunav 2025 : वोटर कार्ड नहीं है तो क्या वोट नहीं डाल सकते? जानिए चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश Bihar Election 2025: अंतिम चरण में इन इलाकों में पहली बार हो रहा मतदान, दशकों बाद गांवों में गूंजी लोकतंत्र की आवाज Bihar Chunav 2025 : दिल्ली हिंसा के बाद भी बिहार के मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह, नाश्ते से पहले फर्स्ट टाइम वोटर समेत हर वर्ग के वोटरों की दिख रही लंबी लाइन Bihar Chunav 2025 Second Phase Polling: 47 सीटों पर हर बार बदलती रही सियासी तस्वीर, इस बार कौन तोड़ेगा परंपरा? Bihar Election 2025: अंतिम चरण की वोटिंग शुरू, सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की दिख रही लंबी कतार Bihar Election 2025: दांव पर 192 विधायकों की किस्मत, जानिए किस दल से कितने कैंडिडेट मैदान में Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान आज, मैदान में 1302 उम्मीदवार, EVM सुरक्षा से लेकर सखी बूथ तक तैयार Bihar Election 2025: दूसरे चरण का मतदान आज, बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर होगी वोटिंग एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती
1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Sep 2021 04:02:33 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर जिले में अल्पसंख्यक गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने जबरदस्त हंगामा किया है. लड़कियों ने काफी पत्थरबाजी भी की है. दरअसल गर्ल्स हॉस्टल में इन लड़कियों को ट्राउजर पर रोक लगा दी गई है. अधीक्षक ने इन्हें हमेशा बुर्के में रहने का आदेश दिया है. सुपरिटेंडेंट के इस फैसले को लड़कियों ने तालिबानी निर्णय बताया है.
भागलपुर में बीएन कॉलेज के पास स्थित अल्पसंख्यक गर्ल्स हॉस्टल में यह बवाल हुआ है. लड़कियां काफी हंगामा कर रही हैं. हॉस्टल की गेट पर इन्होंने खुद रोड़ेबाजी की है. छात्राओं का आरोप है कि अधीक्षक गालियां देती हैं। हमेशा बुर्के में रहने को कहती हैं. तालिबान की तरह शरिया कानून लागू करना चाहती हैं. गर्मी में ट्राउजर भी पहनें तो चीखती-चिल्लाती हैं और घरवालों को झूठी जानकारी देती हैं कि आपकी बच्ची लड़के से बात करती है.
छात्रा दरख्शा अनवर ने कहा कि उसके पिता पर अपराधी होने का आरोप है तो इसमें उसकी क्या गलती है. मुझे डॉन की बेटी कहकर अधीक्षक हॉस्टल से निकालना चाहती हैं. रिसर्च स्कॉलर नेदा फातिमा ने कहा कि छात्राएं गरमी में अगर ट्राउजर पहन लेती हैं या किसी स्कूटी वाली छात्रा से बात करती दिख जाती हैं, तब भी अधीक्षक गालियां देने लगती हैं.इधर हॉस्टल की अधीक्षक ने कहा कि हॉस्टल में दो बहनें हैं, जिनमें से एक नगमा अनवर अपने पिता के बल पर उठवा लेने की धमकी देती है. हालांकि अधीक्षक ने गाली या अपशब्द कहने के आरोप को गलत बताया है.
हंगामे की सूचना पर नाथनगर की सीओ स्मिता झा और पुलिस हॉस्टल पहुंची तब अधीक्षक ने हॉस्टल का ताला खोला है. टीएमबीयू प्रशासनिक भवन पहुंचकर वीसी से मिलना चाहती हैं.डीएसडब्ल्यू डॉ. रामप्रवेश सिंह और प्रॉक्टर डॉ. रतन मंडल ने छात्राओं से बात की. डीएसडब्ल्यू ने जिला कल्याण पदाधिकारी से कहा कि छात्राओं को बिना पूर्व नोटिस के नहीं निकालें. इन्हें सोमवार तक का समय दें.मामले की जांच करें और अधीक्षक तथा छात्राओं में जो दोषी हो उन पर कार्रवाई करें.