Bihar Assembly Election 2025 : फाइनल चरण में सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटरों ने डाले वोट; जानिए कौन सा जिला रहा सबसे आगे Bihar Election 2025: बेतिया में सांसद संजय जयसवाल और मंत्री रेणु देवी ने किया मतदान, जनता से की वोटिंग की अपील Bihar Politics : मोकामा हत्याकांड में CID की सख़्ती बढ़ी, मिट्टी खंगाली-झाड़ियाँ छानीं, जानिए दुलारचंद को लगी बुलेट मिली या नहीं Bihar Election 2025: दिल्ली धमाके के बाद सबसे बड़ा सवाल : बिहार में कितना सेफ होगा मतदान ? जानिए कैसी है पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैयारी Dharmendra Death: नहीं रहे ‘शोले’ के हीमैन धर्मेंद्र, ब्रीच- कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांसे Bihar Election 2025 : फाइनल राउंड में 122 सीटों पर मतदान, 3 प्रदेश अध्यक्षों और 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर Bihar Election 2025 : मोकामा-बाढ़ के नतीजे आएंगे सबसे पहले, दीघा का परिणाम सबसे अंत में; DM ने मतगणना को लेकर कर दिया सबकुछ क्लियर Bihar Election 2025: युवा वोटर हैं बदलाव की असली ताकत, जानिए क्यों मतदान करना है जरूरी? चुनाव आयोग की अपील Bihar Election 2025 :गयाजी सीट पर फिर मैदान में डॉ. प्रेम कुमार, नौवीं जीत के लिए BJP ने झोंकी ताकत; ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए वोटिंग से पहले क्या है इस बार वोटरों का मुद्दा Bihar Election 2025: "बिहार में मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं, युवा बढ़-चढ़कर करें भागीदारी", अंतिम चरण के वोटिंग को लेकर PM ने की वोटरों से अपील
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Nov 2025 07:16:56 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान शुरू होते ही राज्यभर में वोटिंग केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। दिलचस्प बात यह रही कि दिल्ली में हुई हालिया हिंसा और उससे पैदा हुए तनावपूर्ण माहौल का असर बिहार के मतदाताओं पर बिल्कुल नहीं दिखा। सुबह की ठंडी हवा और हल्की धुंध के बीच लोग नाश्ता करने से पहले ही वोट डालने के लिए निकल पड़े। खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला।
सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर हलचल शुरू हो गई थी। कई जगहों पर महिलाएं बच्चों के साथ पहुंचीं, तो कहीं बुजुर्गों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “हमने हर चुनाव में वोट दिया है, इस बार भी अपना हक जताने आए हैं।” युवाओं में भी लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर भारी उत्साह देखा गया।, गया, दरभंगा, मोतिहारी समेत ज्यादातर जिलों में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगीं रहीं।
दिल्ली में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं कि इसका असर बिहार के चुनावी माहौल पर भी पड़ेगा। लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट निकली। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम और प्रशासन की तत्परता के चलते मतदाताओं में पूरी तरह से विश्वास का माहौल बना रहा। मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात थे और महिला सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं।
मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र की एक कॉलेज छात्राने बताया कि वह पहली बार वोट डालने आई हैं और इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। उन्होंने कहा, “वोट हमारा अधिकार है। हम ही तय करेंगे कि हमारे राज्य की सरकार कैसी होनी चाहिए।” इसी तरह गया जिले के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे 70 वर्षीय सुरेश यादव ने कहा कि वे हर बार वोट डालने आते हैं, क्योंकि यही लोकतंत्र की असली ताकत है।
दिल्ली हिंसा के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती। हर मतदान केंद्र पर सीसीटीवी निगरानी, पुलिस और होमगार्ड की तैनाती की गई थी। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। इसके बावजूद लोगों में डर नहीं बल्कि उत्साह का माहौल दिखा।
महिलाओं की भागीदारी भी इस चरण में काफी अधिक रही। कई जगहों पर महिलाओं की लाइनें पुरुषों से लंबी नजर आईं। ग्रामीण इलाकों में भी मतदाताओं ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। नवादा, जहानाबाद, नालंदा और रोहतास जैसे जिलों में सुबह से ही गांव-गांव में मतदान केंद्रों की ओर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि दिल्ली में हुई हिंसा जैसी घटनाओं से बिहार के मतदाताओं के रुझान पर कोई असर नहीं पड़ा। बल्कि, लोगों ने शांतिपूर्ण और बड़े उत्साह के साथ लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया। यह इस बात का प्रमाण है कि बिहार का मतदाता अब काफी परिपक्व हो चुका है और मुद्दों के आधार पर मतदान करना चाहता है।
बिहार चुनाव आयोग के मुताबिक, पिछले चरण में दोपहर तक लगभग 28% मतदान दर्ज किया गया था, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह प्रतिशत और अधिक था। आयोग ने बताया कि दोपहर तक मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी किसी बड़े विवाद या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।
कुल मिलाकर, दिल्ली हिंसा की छाया से दूर बिहार के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह-सुबह नाश्ता छोड़कर मतदान केंद्र पहुंचना इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता अब अपने वोट की ताकत को बखूबी समझने लगी है। चाहे युवा हों, महिलाएं हों या बुजुर्ग — हर वर्ग के लोगों ने यह दिखा दिया कि लोकतंत्र की असली शक्ति जनता के हाथ में ही है।