भागलपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, दारोगा और 2 सिपाही घायल, हॉस्पिटल में एडमिट

1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Sun, 11 Jul 2021 07:39:02 PM IST

भागलपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, दारोगा और 2 सिपाही घायल, हॉस्पिटल में एडमिट

- फ़ोटो

BHAGALPUR :  इस वक्त एक ताजा खबर भागलपुर जिले से सामने आ रही है. बदमाशों ने पुलिसवालों के ऊपर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में तीन पुलिसवाले घायल हो गए हैं. जख्मी हालत में इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.


घटना भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र की है. एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत तीन जवान घायल हो गए हैं. भागलपुर की वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने बताया कि इस क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप दो लोगों के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल लूटने के मामले में जीरोमाइल थाने के सहायक अवर निरीक्षक कुमोद कुमार दल-बल के साथ शनिवार की देर रात उक्त गांव में एक आरोपी अभिजीत कुमार को पकड़ने गये थे.


एसएसपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही आरोपी के साथियों एवं परिजनों ने लाठी और लोहे के रॉड से पुलिस दल पर हमला कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये.