शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Oct 2021 02:58:54 PM IST
- फ़ोटो
BHOJPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिले से सामने आ रही है. एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि जिस युवक की लाश मिली है, वह बीते 6 दिनों से लापता था. सिर के अलावा अपराधियों ने उसके हाथ पैर भी काट दिए हैं. परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस लड़के की गर्लफ्रेंड और उसके भाई से पूछताछ कर रही है.
मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जागा का पिपरा गांव का है. मृतक की पहचान पिपरा गांव निवासी शिवधारी गोंड़ के 22 वर्षीय बेटे अनुज कुमार गोंड़ के रूप में की गई है. मृतक के मामा शिव शंकर साहू ने बताया कि अनुज 13 अक्टूबर को घर से दशहरा मेला घूमने के लिए निकला था और रात में घर वापस नहीं लौटा.
परिजनों ने अगले दिन 14 अक्टूबर को काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने 14 अक्टूबर को ही स्थानीय थाना में लापता होने का लिखित आवेदन भी दिया था. आज सुबह मोर्चा टोला गांव स्थित बगीचे से उसकी सिर कटी लाश बरामद की गई.
मृतक के मामा ने बताया कि अनुज का मोर्चा टोला गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की अनुज के गांव जागा के पिपरा में ट्यूशन पढ़ने के लिए आती थी. दोनों के बीच करीब 6 महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इधर, मृतक के परिजनों द्वारा इसी अफेयर को लेकर मोर्चा टोला निवासी उस लड़की और उसके परिवार वालों पर हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया गया है.
मामले की सूचना पर पहुंचे जगदीशपुर SDPO श्याम रंजन किशोर ने बताया कि मृतक के परिवार वालों ने उसके शर्ट से शव की पहचान की है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की, लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस हत्याकांड में शामिल और भी आरोपियों की गिरफ्तारी और हत्या में प्रयुक्त सामान के लिए छापेमारी कर रही है.
जगदीशपुर SDPO ने बताया कि जब युवक की लाश बरामद की गई तो लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी. शव का पोस्टमार्टम भोजपुर जिले में करा पाना संभव नहीं हो पा रहा था इसलिए उसे पटना भेज दिया गया है. इधर पुलिस मृतक की प्रेमिका और उसके घर वालों से पूछताछ कर रही है.