बिहार : बालू तस्करों का पुलिस पर जानलेवा हमला, थानेदार का सिर फटा, कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Sep 2021 12:23:15 PM IST

बिहार : बालू तस्करों का पुलिस पर जानलेवा हमला, थानेदार का सिर फटा, कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल

- फ़ोटो

SARAN : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सारण जिले से सामने आ रही है जहां बालू खनन का अवैध कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने पथराव कर दिया. इस हमले में एक थानेदार बुरी तरह जख्मी हो गए. उनका सिर फट गया. फिलहाल हॉस्पिटल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, थानेदार के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी बताये जा रहे हैं. 


मामला सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र का है. डोरीगंज, अवतारनगर, गरखा थाने की पुलिस टीम संयुक्त रूप से बालू के अवैध खनन करने वाले कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई थी. इसी जगह पर MVI भी बालू के कारोबारियों पर फाइन भी लगा रहे थे. इसी दौरान बालू माफियाओं ने पथराव कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए. 


सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए छपरा सदर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. यहां मामूली रूप से घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. जबकि, गंभीर रूप से घायल गरखा थानाध्यक्ष अमितेश कुमार और ड्राइवर जावेद का इलाज चल रहा है.