1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Sun, 25 Jul 2021 10:42:26 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार के भागलपुर जिले में आलू व्यापारी की हत्या के बाद बदमाशों ने गया जिले में भी एक सब्जी विक्रेता का मर्डर कर दिया है. बदमाशों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस वारदात की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र की है. यहां बदमाशों ने लक्ष्मीपुर गढ़ के पास सब्जी विक्रेता की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान विनय प्रजापति के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि बेलागंज थाने के लक्ष्मीपुर गांव के सिमर प्रजापति के बेटे विनय प्रजापति घर के पास सब्जी दुकान चलाता था.
इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि विनय प्रजापति अपनी बाइक से कुजापी जाने को घर से निकला था. इस दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने विनय प्रजापति को गोली मार दी, जिससे मौत हो गई.
बीते दिन शनिवार को भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना रोड स्थित सब्जी मार्केट में अपराधियों ने आलू व्यापारी गौतम चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर ने गौतम सिर के पीछे एक गोली मारी. उस वक्त वह पीठदौरी प्रिंटिंग प्रेस गली के मुहाने पर अपनी दुकान पर था. गोली लगने के बाद परिजन अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने पुलिस को कुछ लोगों का नाम बताया है, जिन पर हत्या करने का शक है. थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.