Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Aug 2021 05:14:36 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. दरअसल अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या कर दी गई है. प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी और लड़की दोनों को जान से मार दिया है. इस घटना का खुलासा होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र की है. यहां सिपाया खास गांव में प्रेमी जोड़े की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका के घरवालों ने दोहरे हत्याकांड की इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. मामले का खुलासा होने के बाद इस वारदात की छानबीन कर रही गोपालगंज पुलिस भी काफी हैरान है. मृतक की पहचान प्रेम यादव और अंशु कुमारी के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों अंशु प्रेम को फोन कर मिलने के लिए बुलाई थी. अंशु की बात मानकर प्रेम उससे मिलने सिपाया खास गांव पहुंच गया. दोनों एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे. एक दूसरे से अपनी फीलिंग शेयर कर रहे थे. इस दौरान अंशु के पापा उमेश यादव और चाचा ने दोनों को एक साथ देख लिया. जैसे ही उनकी नजर पड़ी, दोनों आगबबूला हो गया. गुस्से में उन्होंने प्रेम यादव को बेरहमी से पीटा और फिर उसका सिर धड़ से अलगा कर दिया. हत्या के चार दिन बाद प्रेम की लाश पुलिस को मटिहनिया गांव के पास मिली.
इस घटना के बाद पुलिस ने प्रेम की प्रेमिका अंशु कुमारी की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन अंशु का कोई पता नहीं चला. इसपर पुलिस को शंका हुई. तब अंशु के पिता उमेश यादव, चाचा रामजीत यादव और उसके एक सहयोगी अमर पटेल को पुलिस ने पकड़ा. सख्ती से जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कुबूल किया और बताया कि प्रेम के साथ-साथ उन्होंने अंशु को भी मार डाला है.
उन्होंने बताया कि वे लोग अंशु को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट पुल पर ले गए और वहां पर उन्होंने अंशु को गंडक नदी में धकेल दिया. जिसके कारण अंशु उफनाई गंडक में समा गई. पुलिस को जानकारी मिली है कि अंशु और प्रेम दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. दोनों एक दूसरे को काफी चाहते थे लेकिन इनकी मोहब्बत लड़की के घरवालों को नागवार गुजरी और उन्होंने दोनों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी.
इस घटना के बाबत गोपालगंज जिले के सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि रूपछाप गांव निवासी प्रेम यादव की हत्या के मामले में पूर्व से तीनों आरोपित नामजद अभियुक्त थे. साथ ही अब अंशू कुमारी की हत्या करने का नया मामला भी सामने आ गया है. पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की हत्या करने के मामले में तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.