ब्रेकिंग न्यूज़

Delhi Blast Impact: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पटना एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक सुरक्षा बढ़ी, थानेदारों को निर्देश जारी Bihar Chunav 2025 : वोटर कार्ड नहीं है तो क्या वोट नहीं डाल सकते? जानिए चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश Bihar Election 2025: अंतिम चरण में इन इलाकों में पहली बार हो रहा मतदान, दशकों बाद गांवों में गूंजी लोकतंत्र की आवाज Bihar Chunav 2025 : दिल्ली हिंसा के बाद भी बिहार के मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह, नाश्ते से पहले फर्स्ट टाइम वोटर समेत हर वर्ग के वोटरों की दिख रही लंबी लाइन Bihar Chunav 2025 Second Phase Polling: 47 सीटों पर हर बार बदलती रही सियासी तस्वीर, इस बार कौन तोड़ेगा परंपरा? Bihar Election 2025: अंतिम चरण की वोटिंग शुरू, सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की दिख रही लंबी कतार Bihar Election 2025: दांव पर 192 विधायकों की किस्मत, जानिए किस दल से कितने कैंडिडेट मैदान में Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान आज, मैदान में 1302 उम्मीदवार, EVM सुरक्षा से लेकर सखी बूथ तक तैयार Bihar Election 2025: दूसरे चरण का मतदान आज, बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर होगी वोटिंग एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

बिहार: DM साहब के आवास पर चल रहा अवैध वसूली का धंधा, कर्मचारी को फोन कर धमकाया... 5 हजार दो वरना हाकिम के पास फाइल जाएगी फिर...

1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Sep 2021 07:56:50 PM IST

बिहार: DM साहब के आवास पर चल रहा अवैध वसूली का धंधा, कर्मचारी को फोन कर धमकाया... 5 हजार दो वरना हाकिम के पास फाइल जाएगी फिर...

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में भ्रष्टाचार के प्रति नीतीश सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने बिहार के सरकारी मकहमे में चल रहे अवैध वसूली के धंधे को बेपर्दा कर दिया है. दरअसल एक जिलाधिकारी यानी कि डीएम साहब के आवास पर चल रहे अवैध वसूली के खेल का खुलासा एक ऑडियो क्लिप से हुआ है, जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


मामला जमुई के डीएम आवास से जुड़ा है, जहां जिले के सबसे बड़े पदाधिकारी यानि कि जिलाधिकारी महोदय रहते हैं. वायरल ऑडियो में जमुई डीएम के आवास पर तैनात एक परिचारी राजस्व कर्मचारी को धमकाते हुए सुना जा रहा है. राजस्व कर्मचारी उसके सामने पत्नी का इलाज कराने की दुहाई देकर गिड़गिड़ा रहा है लेकिन आरोपी परिचारी उसे एक दिन का मोहलत देकर 5 हजार रुपये देने की बात करता है. 


बताया जा रहा है कि जिस राजस्व कर्मचारी से घूस मांगकर धमकाया जा रहा है. उसका नाम गोविंद सिंह है, जो जमुई के खैरा अंचल के केंडीह हलका में पदस्थापित है. आरोपी परिचारी धमकाते हुए इतना कह रहा है कि अगर हाकिम के पास फाइल चली गई तो मैनेज करते रह जाइएगा. फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह जमुई के जिलाधिकारी आवास पर तैनात उमेश सिंह की आवाज है और इस ऑडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.


वायरल ऑडियो में आरोपी कर्मी उमेश सिंह कह रहा है कि "इतने दिनों से टालमटोल कर रहे हैं. कल तक मोहलत दे रहे हैं. कल नहीं मिला तो अपना समझते रहिएगा. भला चाहते हैं तो अपने चमचे और दलाल को भेजकर रुपया पहुंचा दीजिए नहीं तो आपके साथ-साथ आपका दलाल भी फंसेगा. कल के बाद फाइल हाकिम के पास चला जाएगा तब फिर मैनेज करते रहिएगा."


ऑडियो वायरल होने के बाद जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वसन दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि पुराना आडियो लग रहा है, फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित कर्मी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. इधर पीड़ित राजस्व कर्मचारी गोविंद सिंह ने कहा कि  वह पत्नी की इलाज के क्रम में पटना में परेशान थे. इस दौरान भी उमेश सिंह रुपया के लिए दबाव बना रहा था.


इस पूरे मामले में आरोपी परिचारी कर्मी उमेश सिंह ने किसी प्रकार के भयादोहन या वसूली का दबाव देने में खुद की संलिप्तता से इनकार किया है. अब आडियो की सत्यता की परख और मोबाइल का सीडीआर ही दूध का दूध और पानी का पानी कर सकता है.