ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

सुनील मस्ताना हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sun, 14 Nov 2021 09:13:44 AM IST

सुनील मस्ताना हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

- फ़ोटो

JEHANABAD : जहानाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर के चर्चित आयुर्वेद डॉक्टर सह तांत्रिक सुनील मस्ताना  हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. तीन हत्यारों को हथियार, गोली, मोबाइल और जैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया है.



आपको बता दें कि धनतेरस की रात नगर थाना के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले में एक दंपति को गोली मार कर कुछ अज्ञात लोग भाग गए थे, जिसमें पति सुनील मस्ताना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. पत्नी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद से पूरे शहर में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे. 


घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद मामले का खुलासा नहीं होने के कारण जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने नगर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया था. उसी कांड का आज जहानाबाद एसपी ने खुलासा करते हुए सुनील मस्ताना के मुख्य हत्यारे अजीत कुमार समेत दो अन्य लोगों को हत्या में शामिल हथियार दो देशी कट्टा, 5 जिन्दा कारतूस और मोबाइल के साथ काको थाना के अमथुआ गांव से गिरफ्तार कर लिया है. 



इस मामले में एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि अंधविश्वास और झाड़ फूक से प्रेरित होकर हत्यारे अजीत कुमार ने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. हत्यारे दंपति को गोली मारने के बाद बाइक से फरार हो गए थे. पुलिस ने उस बाइक को भी बरामद कर लिया है. 


एसपी ने बताया कि हत्यारा अजीत कुमार और उसकी मां आशा देवी का मृतक के परिवार से पारिवारिक संबंध था. अजीत कुमार के दिमाग में यह बात पूरी तरह से बैठ गई थी कि मृतक सुनील मस्ताना ने उसके पूरे परिवार को अपने तंत्र विद्या से इस कदर मोहित कर दिया है कि उसके घर में किसी तरह की सुख शांति अब नहीं रहती है. 



यहां तक कि उसे यह भी लग रहा था कि मृतक सुनील हत्यारा अजीत कुमार के नौकरी में भी यह बाधा डाल  रहा है. तब उसने फैसला किया कि बिना इसकी हत्या किए अब उसके घर में सुख शांति नहीं लौट सकती है. जिसके बाद उसने पूरा प्लान तैयार किया और उसकी हत्या कर दी.


इस मामले में एसपी ने बताया कि इसके लिए उन्होंने तीन स्पेशल टीम का गठन किया था. खुद वह लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. तब जाकर यह सफलता मिली है. इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मनित करने की भी बात एसपी ने कही है.